रोसडा अनुमंडल क्षेत्र मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार। Samastipur News

   ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- शिवाजीनगर थाना कांड सं0-19/25 दिनांक-27.03.2025 धारा-310(4)/310(5) एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में 08 अभियुक्तो की गिरफ्तारी, एक देशी पिस्टल एवं 02 कारतूस एवं 07 मोबाईल की हुई बरामदगी। 



प्रेसवार्ता कर रोसडा अनुमंडल की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के

गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


 इसी दौरान में 26.मार्च को रात्रि में थानाध्यक्ष, शिवाजीनगर थाना को ग्राम सिसई पोखर के पास कुछ अपराधकर्मियो के द्वारा हथियार के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के संबंध में थानाध्यक्ष शिवाजीनगर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ ग्राम सिसई पोखर के पास पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर वहाँ उपस्थित सभी अपराधकर्मी भागने लगे। जिसे दलबल के सहयोग से कुल 08 अपराधकर्मी 01 संजीत कुमार उर्फ संजु बाबा पिता कपिलदेव सिंह ग्राम खरसाम वार्ड नं0-11 02. राकेश साहु पिता दुखो साहू ग्राम परसा वार्ड नं0-01 03. नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह 04 नवीन कुमार पिता प्रयाग मंडल दोनो ग्राम रजौर 05. मनीष कुमार पिता बचेश्वर मंडल ग्राम शिवरामा वार्ड नं0-03 06 कृष्ण उर्फ हंटर पिता अशोक कुमार सिंह 07 कैलाश मंडल उर्फ बुलेट पिता स्व० रामउदित मंडल ग्राम परसा 08. सत्यम कुमार पिता संदीप मंडल ग्राम सिसई सभी थाना शिवाजीनगर जिला समस्तीपुर को पकड़कर विधिवत गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त अपराधकर्मियो के पास से 01 देशी पिस्टल एवं 02 कारतूस एवं 07 मोबाईल को बरामद किया गया है। पुछताछ के क्रम में इनलोगो के द्वारा शिवाजीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट / डकैती की घटना कारित करने की योजना बनाने की बात बतायी गयी है। पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है। पुछताछ के क्रम में अन्य कई सार्थक सुत्र भी मिले है, जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।टीम में शामिल पदाधिकारीः-छोटेलाल सिंह, थानाध्यक्ष शिवाजीनगर 

हंसराज राम, शिवाजीनगर थाना। शंकर कुमार चौधरी, शिवाजीनगर थाना। एवं 

सशस्त्र बल, शिवाजीनगर थाना।

Previous Post Next Post