ईदगाह में लगी भीषण आग ,नमाज पढ़कर लौटे थे नामजी, कोई हताहत नही। Samastipur News

       ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर ईदगाह में लगी भीषण आग सूचना पर पहुंचे स्थानीय और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर एक घण्टे में  पाया गया काबू । 



पूरी घटना समस्तीपुर जिले के  विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के वार्ड संख्या एक अंतर्गत मलकलीपुर इदगाह में सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई। 


ग्रामीणों ने आग बढ़ती देख हल्ला मचाया तो सैकड़ों ग्रामीण जुट गए तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग बुझने की बजाय और तेज हो गई। आग पर काबू पाने को लेकर ग्रामीणों ने घर से पलटी में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की। 


इस बीच गांव के लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग के कर्मी को फोन किया। तब कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल लेकर पहुंचे ओर आग बुझाना शुरू किया। लगभग आधे घंटे में कर्मियों ने आग पर काबू पा  लिया। 


इस बीच ईदगाह में फैले झाड़ी एवं शीशम के हरे पेड़ जल गए। इस घटना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित सशस्त्र बल के जवान  व ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफ़ी मदद की। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही विधापति थाना प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी पहुंचे हैं कोई नुकसान नही हैं ।

Previous Post Next Post