ईद का पर्व प्रेम भाईचारे और सौहार्द का प्रतिक है त्यौहार को शांति व सद्भाव से मनाये : एसपी। Samastipur News

    ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा है की पुलिस सभी नागरिकों को ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं। यह त्योहार प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। समस्तीपुर पुलिस सभी नागरिको से अपील करती है

 


 कि वे इस त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। समस्तीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा ईद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं।


 हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में कृपया निकटतम पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर संपर्क करें। 


यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित प्रतिकिया बल तैयार किया गया हैं।समस्तीपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि-ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें।

किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। अपने आसपास के लोगों के साथ सद्भाव बनाए रखें।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि वे ईद के इस पावन अवसर पर शांति और स‌द्भाव बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Previous Post Next Post