दो बच्चों की माँ ने पंखे से लटकर दी जान,तीन वर्ष पूर्व हुआ था पति की मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• पति के मौत के छह महीने बाद  ससुराल वालों ने पड़ताड़ित कर निकाला था घर से बाहर

समस्तीपुर : ज़िलें के मुफस्सील थाने के मोहनपुर मे किराये के मकान में मायके वालों के साथ रह रही दो बच्चों की मां ने पंखे से लटकर की सुसाइड तीन वर्ष पूर्व हुई थी पति की मौत।



 पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मुफ़्फ़ीसल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित वार्ड 39 की है जहां मुकेश कुमार के मकान में किराये लेकर  3 साल से मायके वालों के साथ रह रही दो बच्चों की मा ने किया सुसाइड तीन वर्ष पूर्व पति की भी हुई थी बिजली के करंट से मौत ।


सुसाइड की सूचना पर पहुंची मुफ़्फ़ीसल की पुलिस ने पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा हैं ।वही मृतिक के पिता कृष्णा झा का बताना है हमलोग मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के बेनी गांव के रहनेवाले हैं ।


 2016 में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी त्रिवेणी चौधरी के पुत्र लक्ष्मीकांत चौधरी से मेरी बेटी बबली कुमारी की शादी हुई थी ।उस समय दामाद मुंबई में एक निजी कम्पनी में रहकर काम करता था ।मेरे बेटी के दो बच्चे हैं बड़े पुत्र का नाम अजय कुमार है और पुत्री का नाम कोमल कुमारी है ।


जिसकी उम्र 4 साल हैं ।लेकिन शादी के छ्ह साल बाद मेरे दामाद का बिजली की करंट से घर पर ही मौत हो गई थी। मौत के 6 महीने मौत के बाद उसे ससुराल वालों ने मेरी बेटी से एलआईसी का पैसा लेकर उसके  साथ मारपीट करता था और मौत के 6 महीने बाद दोनों बच्चे को रखकर उसके सास ससुर ने घर से निकाल दिया था । 


उसके बाद से ही हम मोहनपुर में अपनी छोटी बेटी और बेटे के साथ दो साल से किराए के मकान में रहती थी मेरा छोटा बेटा यही एक किराने की दुकान में काम करता है।


 लेकिन आज सुबह में मेरे से  से 6:00 बजे बात करके वह फिर घर में सोने चली गई और काफी देर के बाद भी गेट का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा तो फंदे से लटका हुआ पाया । वहीं सूचना पर पहुंचे मुफ़्फ़ीसल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी


 कि मोहनपुर स्थित एक किराये के मकान में महिला का शव लटका हुआ पाया गया है ।इस सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं ।मृतक महिला के पिता से  पूछताछ कर रहे हैं । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है ।

Previous Post Next Post