डीएम ने कई विभागों की समीक्षा कर पदाधिकारी को दिया अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश। Samastipur News

      ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा समस्तीपुर में सोमवार को कृषि विभाग, आईसीडीएस ,सामाजिक सुरक्षा,  दिव्यांगजन, कल्याण और  अल्पसंख्यक कल्याण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



 बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग द्वारा आयोजित अंकुरण परियोजना अंतर्गत जिला अभिसरण की बैठक की गई।


 बैठक में जिला शिक्षा  पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड के दो बीच विद्यालयों में प्रायोगिक तौर पर किचन गार्डन मे सब्जियों को उगाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों से सहयोग अपेक्षित है। 


इस पर जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी ,डीपीओ मनरेगा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय  स्थापित कर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।


इसके पश्चात आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा महिला पर्यवेक्षिका तथा वन स्टाफ सेंटर के रिक्त पदों के रोस्टर को अविलंब फाइनल करते हुए रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया गया। 


इसी प्रकार कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी को सावित्रीबाई फुले छात्रावास  की भूमि की उपलब्धता अपर समाहर्ता  समन्वय  स्थापित कर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। 


सामाजिक सुरक्षा के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  आकाश को सभी पेंशन के लंबित मामलों को निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा के क्रम में आवासीय विद्यालय की भूमि के अभिलेख को हस्तांतरित करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।


 बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण  सहित सभी सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। मौक़े पर जनसम्पर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय मौज़ूद थे!

Previous Post Next Post