( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी बाबा केवल धाम एवं बाबा अमर सिंह राजकीय मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2025 को किया गया।
मेले की तैयारी के विषय में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर से मंदिर के रंग रोगन एवं मेले में स्थित अन्य भवनों की मरम्मती एवं रंग रोगन के विषय में पृच्छा की गई ।
कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया की कार्य प्रगति पर है एवं दिनांक 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे ।इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा भी बताया गया कि पेय जल,
अस्थाई स्नानागार एवं चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था से संबंधित कार्य प्रगति पर है एवं दिनांक 2 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। नजारत उप समाहर्ता द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि
विभिन्न श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु अस्थाई पंडाल एवं अस्थाई विद्युतीकरण हेतु तैयारी कार्य प्रारंभ कर दी गई है जो दिनांक 2 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर
एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी को निर्देश दिया गया कि किन-किन स्थानों पर क्या कार्य किया जाना है से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के अंदर समर्पित करेंगे । साथ ही नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया की प्रमुख स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं कंट्रोल रूम में उनका डिस्प्ले लगाएंगे।
साथ ही पर्याप्त रोशनी की निर्बाध व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित करेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर दिलीप कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी विकास कुमार पांडे, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटोरी प्रियंका कुमारी, न
जारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, कार्यपालक अभियंता भवन शशांक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अभिषेक एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन श्री रवि गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।