डीडीसी ने सभी प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई एवं निम्नांकित निदेश दिए गये।खेल मैदान मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन खेल मैदानों को दिनांक 30.03. 2025 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।



 योजना की प्रगति धीमि रहने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को कडी चेतावनी देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निदेश दिया गया।मानव दिवस सृजन सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्रति पंचायत एनआरएम योजनाओं का चयन करते हुए अधिक से


 अधिक मानव दिवस सृजित करें।शून्य व्यय वाली योजना इस संबंध में समीक्षा के उपरांत निदेशित किया गया कि सभी कार्यक्रम पदाधिकारी अपने ग्राम पंचायत के मुखिया जी एवं पंचायत रोजगार सेवक के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा कर ले। 


तदोपरांत अपने स्तर से सूची जिला को उपलब्ध करावें।4.0 5% व्यय वाली योजना इस संबंध में निदेश दिया गया कि वैसी योजना जिस में 0-5% तक राशि व्यय की गई है 


को चिन्हित करते हुए अविलम्ब कार्य पूर्ण करावें अन्यथा व्यय की गई राशि की संबंधितों से नियमानुसार वसूली सुनिश्चित करावे सामाजिक अंकेक्षण इसके संबंध में निदेश दिया गया


 कि डीआरपी समस्तीपुर के साथ सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बैठक करावाकर मामलों का अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित करें। डीआरपी पोर्टल पर इसे अद्यतन करें।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।

Previous Post Next Post