सिविल सर्जन आवास में लगी भीषण आग ,तीन एम्बुलेंस की गाड़ी जलकर हुई राख। Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर सिविल सर्जन आवास परिसर में अचानक लगी भीषण आग । आग लगने से एमवीआई रिजेक्ट तीन एम्बुलेंस की गाड़ी जलकर हुआ राख । जिसमें एंबुलेंस की दो बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी आवास के पीछे लगी हुई थी । 



सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 30 मिनट के काफी मशक्कत  के बाद आग पर काबू पा लिया गया । इस दौरान दो दमकल की बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची थी । 


बताते चलें कि इस भीषण आगजनी  की घटना में बड़ी अनहोनी होने से अग्निशमन की टीम ने बचा लिया । पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित बारह पत्थर चौक के पास सिविल सर्जन आवास की है ।


 जहां 12:30 बजे दोपहर की है जहां एकाएक सिविल सर्जन आवास के पीछे लगी हुई एंबुलेंस में आग लग गई थी । सिविल सर्जन आवास के पास जिला अतिथि गृह और कर्पूरी सभागार भी है। स्थानीय लोगो ने बताया  कि बारह पत्थर चौक पर बैठकर चाय पी रहें थे । 


उसी समय अचानक सिविल सर्जन आवास से धुआं उठना शुरू हुआ उसके बाद अचानक आग की लपटें  उठने लगी । जब देखने पहुंचा तो पीछे रखा हुआ एंबुलेंस जल रहा था । 


इधर सिविल सर्जन एसके चौधरी का बताना है कि आवास में ही थे अचानक आज की लफ्ट दिखाई पड़ी तुरंत ही अग्निशमन को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची है आग बुझाने में जुटी हुई है । हालांकि इस दौरान तीन एंबुलेंस जो बी रिजेक्ट था वह जल गई है आज कैसे लगी है इसकी अभी जानकारी नहीं है ।


 समस्तीपुर जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह का बताना है कि सिविल सर्जन एस .के .चौधरी के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई थी ।सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो दमकल की बड़ी गाड़ियों  ने लगभग 30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया । इस दौरान तीन एंबुलेंस की गाड़ी जलने की सूचना है ।

Previous Post Next Post