चालक निकला लूट कांड का मास्टरमाइंड रूपये के साथ पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : बीते 28 फरवरी को एक पिकअप चालक मुकेश कुमार के द्वारा दलसिंहसराय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था, जिसमे बताया गया था की डैनी चौक से पगड़ा जाने वाली रास्ते में मुरलीधर कुँआ के आस-पास अज्ञात लोगों के द्वारा रूपया लूट लिया गया है।



 जिसके पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन करते हुए कांड के उद्‌भेदन की दिशा में गहराई से छानबीन एवं कार्रवाई किया गया।


 जिससे कांड का सफल उद्‌भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी राहुल कुमार पे० रमेश महतो सा० मोतीपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है


 तथा राहुल कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल एवं कांड में लूटी गई रकम में 1,27,500/- रूपया को बरामद कर लिया गया है। डीएसपी दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया की राहुल कुमार के गिरफ्तारी एवं पूछताछ के पश्चात् यह बात सामने आई है


 कि आवेदक मुकेश कुमार करीब 04-05 वर्ष से ताजपुर के गल्ला  व्यापारी विजय कुमार के यहाँ पिकअप चलाने का काम करता है तथा बराबर अपने मालिक का किराना का सामान लेने हेतु पैसा लेकर मालिक के बताये हुए जगह पर जाता है।


 घटना के दिन भी विजय कुमार के द्वारा मुकेश कुमार को 02 लाख रूपया नगद देकर दलसिंहसराय लहेरिया बाजार से सामान लाने हेतु पिकअप से भेजा गया था।


 परन्तु मुकेश कुमार के द्वारा अपने साथी राहुल कुमार एवं अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से एक लूट की घटना कारित करते हुए मालिक का कुल 02 लाख रूपया गबन कर लिया गया।


 गिरफ्तार राहुल कुमार के द्वारा बतलाया गया कि सभी के द्वारा बनाये गये योजना के अनुसार मुकेश कुमार के द्वारा घटनास्थल पर लाकर गाड़ी को रोक दिया गया था तथा राहुल एवं अन्य साथियों को 


रूपया देकर भेज दिया गया तथा अपने साथियों के जाने के बाद लूट की घटना होने एवं गोली चलने का हल्ला किया जाने लगा, ताकि सभी को लगे कि मुकेश कुमार के साथ सच्ची लूट की घटना हुई है। 


छापेमारी दल मे अंचल पुलिस निरीक्षक दलसिंहसराय पिंकी प्रसाद इरशाद आलम, थानाध्यक्ष दलसिंहसराय।शिवपूजन कुमार, प्रभारी डीआईयू शाखा, समस्तीपुर। पुष्पतला कुमारी, अपर थानाध्यक्ष दलसिंहसराय।

अमित कुमार, डीआईयू शाखा, समस्तीपुर।रंजीत कुमार सिंह, दलसिंहसराय थाना शामिल थे!

Previous Post Next Post