( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : बिहार के 113वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह में जिलेभर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे, शिक्षक, समाजसेवी और अधिकारी शामिल हुए।
जिला मुख्यालय में समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं शाम में शहर के पटेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद शांभवी चौधरी, समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, एमएलसी डॉ. तरूण कुमार चौधरी,
मेयर अनीता राम, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई।
इस दौरान उन्होंने कहा की बिहार एक पिछड़ा हुआ राज्य है। इसे आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही विशेष राज्य के दर्जे के लिये मांग करते रहे हैं।
अब वह केंद्र सरकार के साथ हैं तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिये प्रयास करना चाहिए। ताकि बिहार में उद्योग, कल-कारखाना लगे व बिहार का विकास तेजी से हो।
इसके जबाब में सांसद शांभवी चौधरी ने विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा की जनता को राजनीति के लिये साधना बंद किजिए। नीति आयोग के स्थापना के बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के सामान प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज दिया है।
इसके जबाब में विधायक फिर से माइक पर जाकर इसका जबाब देना चाहा लेकिन जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर मामले को खत्म कराया।
बतादे की विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की विशेष राज्य की मांग पर सभा मे तालिओं की गूंज से सांसद तिलमिला गई, वरिष्ठ समाजिक न्याय के योद्धा प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा की सांसद को राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है, उन्होंने कहा की विधायक ने जो कहा वो तथ्यों पर आधारित है!