ज़िलें मे फिर लहराया लक्ष्य साइंन्स & कॉमर्स कोचिंग का परचम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : विगत वर्षों की भाँति इस बार भी बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में लक्ष्य साईंस एण्ड कॉमर्स कोचिंग में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने 90% और उसके समकक्ष अंक लाकर संस्थान का हीं नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है।



 इन छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय संस्थान के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर एवं उनके शिक्षकों की टीम को दिया है और उन सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की है 


छात्र-छात्राओं को उनके अथक प्रयास और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर एवं शिक्षकगण ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने वर्षों से कायम अच्छे अंक प्राप्त करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान में संस्थान में अध्ययनरत् बारहवीं बोर्ड 2026 परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। संस्थान में पढ़कर 2025 की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 90% छात्र-छात्राओं ने First Division (प्रथम श्रेणी) से उतीर्णता हासिल किया है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में हर्ष कुमार लाभ (458), शानुप्रिया (457), राजीव कुमार (457), माही कुमारी (451), अंशु राज (450), दीपक कुमार (449), राहुल कुमार (446), राजकुमार पांडे (446), गुड़िया कुमारी (445), प्रियंका कुमारी (442), नंदनी कुमारी (438), रितिका कुमारी (438), रिषभ कुमारी (433), अभिनव कुमार (432), अभिलाषा कुमारी (432), आदित्य कुमार (432), अभिनंदन कुमार (428) अविनाश कुमार (426), ज्योति कुमारी (425), शुभम कुमार (424), रिचा कुमारी (423), प्रशांत कुमार पुष्पम (422), खुशी कुमारी (420), कोमल कुमारी (420), सचिन कुमार (420), विश्वजीत कुमार (416), सुरज कुमार (415), अभिषेक कुमार (414), अनिकेत कुमार (413), रितेश कुमार (410), वर्षा कुमारी (408), मीनु कुमारी (408), वैष्णवी कुमारी (406), कोमल कुमारी (404), अलिजा फिरदौश (404), मुस्कान कुमारी (403), कविता कुमारी (401),

इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण पिन्टू कुमार, रविन्द्र प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार, साकेत कुमार, मुकेश कुमार, पप्पु कुमार, Er. जय कुमार, एल. एन. राय, राकेश सिंह, एस. चन्द्रा, एस.एस. प्रसाद, राजीव कुमार झा, हिमांशु रंजन, पंकज कुमार झा, मुरलीधर रजनी, विकाश कुमार झा, राजेश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, सूर्यकांत झा, राज कुमार, प्रो० सुजीत शर्मा, रूपेश कुमार, प्रो० जनार्दन चौधरी, प्रो० यशवंत राय, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार निराला, इत्यादि मौजूद थे। वहीँ सफल छात्र हर्ष कुमार लाभ ने कहा की लक्ष्य कोचिंग के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर के मार्गदर्शन मे मैंने ये सफलता अर्जित किया है, उन्होंने बताया की कभी भी अहसास ही नहीं हुआ की मैं घर से दूर हूँ उन्होंने एक माता पिता की तरह सभी छात्र छात्राओं को अपना स्नेह दिया है!

Previous Post Next Post