Bihar Board 10th Result 2025 State Topper: विभूतिपुर की साक्षी बनी स्टेट टॉपर, पिता करते हैं मजदूरी।‌ Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर विभूतिपुर बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया वार्ड 6 निवासी रामनरेश शर्मा की पुत्री सह जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 लाकर स्टेट टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त की है।



 उनके नाम टॉपर लिस्ट में आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई हैं। वे मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। साक्षी ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है।


  छात्रा खुशी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण टॉपर बनने की बात बताई है। खुशी ने बताई कि अभी तो यह पहला पड़ाव है। आगे और अच्छा करना है। 


जब पढ़ाई करने का इच्छा होता था तो पढ़ाई करती थी। समय देखकर नहीं पढ़ती थी।सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया करती थी। माता संगीता शर्मा, पिता रामनरेश शर्मा, दादा रामचंद्र शर्मा,दादी सीता देवी, शिक्षक अरविंद कुमार दास समेत अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।


 वहीं प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख रूपांजली कुमारी, भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, समाजसेवी दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, कृष्ण देव प्रसाद सिंह आदि ने बधाई दी है। शिक्षक अरविंद कुमार दास ने बताया कि विद्यालय में विषय वार शिक्षक नहीं है । भवन पुराना और नई भी है पुराना को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है।

Previous Post Next Post