लालू नीतीश और मोदी को छोड़िए अपने बच्चों के लिए वोट करें ।
इस छठ में आपके भाई ,भतीजे और पति को बिहार से बाहर नहीं जाने दूंगा रोजगार ही लगाऊंगा
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जन सुराज उधघोष यात्रा के तहत आज समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट दुर्गा मंदिर मैदान में जन सभा का आयोजन किया गया था ।
इस जन सभा मे जिले के सभी प्रखण्डों से लोग पहुंचे थे । जंहा हज़ारों की संख्या में लोग इस जनसभा में प्रशांत किशोर को सुनने पहुंचे थे ।जनसभा को सम्बोधित करने से पहले प्रशांत किशोर को उनके कार्यकर्ताओं ने फूल माला व पाग देकर सम्मानित किया ।इस दौरान मंच पर पार्टी के तमाम बरिय कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज हम बिहार बदलने के लिए निकले हैं हमने पिछले 10 सालों मैंने जिसका हाथ पकड़ा वही आदमी जीत के राजा हो गया ।
लेकिन दो वर्ष पूर्व उस काम को छोड़ दिए हैं।और बिहार में पैदल घूम रहें ताकि हमने सोचा कि ईश्वर ने हमे बुध्दि ढिया है जिसे चाहते हैं वही जीतता है इसलिए अब बिहार की जनता को सलाह देते हैं
ताकि बिहार के लोगों का और आने वाले पीढी का जीबन बदले इसलिए अभियान शुरू किए हैं अबतक 5 हजार गांवो में पैदल घूमे हैं ।बिहार कर लोगो ने पांच किलो अनाज के लिए मोदी जी को वोट दिया ।
अयोध्या में राम मंदिर बना लेकिन गांवो में नाली गली नही बना ,स्कूल ,अस्पताल नही बना फेक्टरी नही लगी ।लालू जी के राज में शिक्षा नही मिला क्राइम बढ़ा और नीतीश जी के राज्य में बिजली मिली लेकिन साथ मे दो हजार का बिजली मिला हैं ।
आज आपसे में अपील करने आया हूँ कि आपके बच्चे को जिसने बेरोजगार बनाया ,अनपढ़ बनाया ,उनको आपलोग वोट नही देना हैं चाहे वो किसी जाति का हो ।तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 9वी फेल हैं लेकिन लालू यादव को चिंता है
कि उनको बेटे को सीएम बनाने का आपके बच्चे मेट्रिक पास हैं,बीए पास हैं लेकिन सीएम तेजस्वी यादव बनेगा इसको बदलना हैं ।आपलोग जात का झंडा ढोना बंद कीजिए अगर अपने बच्चों को भविष्य बनाना हैं ।
साथ ही प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने वाले बयान पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगो को मोदी जी के सीने के चिंता हैं लेकिन आपके बच्चे का सीना 15 इंच हो गया उसकी चिंता नही हैं ।यही बात बताने आये हैं हाथ जोड़ रहें हैं एक बार अपने बच्चों का भविष्य जरूर सोचिए ।
अगर आप लोगों ने अपनी मेरी बात नहीं मानी तो 5 किलो अनाज पर नली गली पर जीवन भर वोट करते रहिएगा ।
मैं वादा करता हूं किस वर्ष छठ में जब आपके भाई चाचा भतीजा या पति बाहर से लौटे तो उन्हें छठ के बाद लौटना नहीं पड़े बिहार से उन्हें प्लान नहीं करना पड़े इसलिए इस बार अपने परिवार के लिए वोट करें अपने बच्चों के लिए वोट करें