• अमन चैन और भाईचारे की मांगी गई दुआयें
समस्तीपुर : ज़िलें के मस्जिदों मे शुक्रवार को रमजान की अंतिम जुमा अलविदा जुमा की नमाज़ अदा किया गया, मुस्लिम समाज के लोगों
ने नमाज अदा करने के दौरान अल्लाह से देश मे अमन चैन और भाईचारा बना रहें इसको लेकर दुआ मांगी है,
वहीं शहर के युवा समाजसेवी साहेब खान ने कहा की अलविदा नमाज़ मे मुल्क की तरक्की आपसी सौहार्द बना रहें इसको लेकर अल्लाह से दुआ मांगी है,
उन्होने बताया की पवित्र रमजान ईद चैती छठ पूजा व रामनवनी को लेकर बधाई और शुभकामनायें दी है, उन्होंने बताया की भारत एक खूबसूरत देश है
और इस देश के वासी भी खूबसूरत हैँ भारत की खूबसूरती बना रहें इसके लिए भी अल्लाह से दुआ मांगी है
Tags:
Samastipur News