समस्तीपुर में 259 लीटर विदेशी शराब बरामद ,शराब करोवारी फरार

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है मध्य निषेध विभाग की टीम ने समस्तीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पेटी विदेशी शराब बरामद की है जिसकी मात्रा लीटर में 259 लीटर बताई गई है ।



 वही शराब तस्कर की तलाश जारी है । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर  तेरा बाढ़ संख्या 11 की है जहां उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है


 जिस्म अलग-अलग ब्रांड के शराब के अलग-अलग कार्टन की बरामद की हुई है । हालंकि इस दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद पुलिस छापेमारी कर रही है ।फरार शराब कारोबारी की पहचान जटमल पुनवासी ऋतिक कुमार के रूप में हुई है ।


पकड़ाये हुए शराब की कीमत लगभग 50 हजार से अधिक की बताई जा रही हैं ।वही इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी का बताना है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमल पुर  में भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा हुआ है था ।


जिसकी सूचना पर पहुंची उतपाद पुलिस की टीम ने उक्त स्थान से छापेमारी कर पुलिस ने 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया जो 259 लीटर है ।शराब की बरामदगी ओपन पैलेस से हुआ है  । 


वही कारोबारी फरार हो गया लेकिन कारोबारी की पहचान कर ली गई है जो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी रितिक कुमार के रूप में कई गई हैं ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद पुलिस छानवीन कर रही हैं ।

Previous Post Next Post