( झून्नू बाबा )
• पुलिस पर भी लगा आरोप।
समस्तीपुर में 18 धुर जमीन के लिए हुए खुनी संघर्ष एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये मारपीट का वीडियो हुआ वायरल सभी जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी।
पूरी घटना समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया सूर्यकंठ वार्ड 45 की हैं जंहा तीन वर्षों से चले आ रहे 18 धुर जमीन के लिए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 10 लोग जख्मी हो गया है सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
वही जख्मी एक युवक रमेश कुमार साह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुल 112 की पुलिस को 8 बार से अधिक फोन किया गया लेकिन वो नही आया अगर पुलिस मौके पर पहुंचती तो मारपीट नही होता ।
जख्मी हजारी सा बताता है कि उनके मन के नाम से 18 दूर जमीन हम लोगों के पास से में है जिस पर हम लोग खेती करते हैं लेकिन 3 वर्ष पूर्व 2022 में हमारे मां की मौत के बाद गांव के ही नंदन शर्मा जमीन नहीं जोतने का धमकी देता ।
कई बार पंचायत भी हुई है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं आज सुबह में नन्दन शर्मा की ओर से काफी संख्या में जुट कर घर में घुसकर मारपीट किया है ।जिसमें 10 लोग घायल हो गए ।
सभ लोग अस्पताल में इलाज करा रहें हैं ।वही जख्मी की पहचान लगुनिया सूर्यकण्ठ वार्ड 44 निवासी हजारी साह ,राजन कुमार साह,मिठू साह ,मुखिया देवी सहित 10 लोग जख्मी है ।
वही दूसरे पक्ष से तीन लोग जख्मी है लेकिन वह लोग विवाद का कारण नहीं बता रहे हैं वह इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि लगूनिया सूर्यकांत वार्ड 45 से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली है 112 की टीम को भेजी गई है ।
सभी जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में दोनों पक्षों से घायलों का इलाज चल रहा है ।जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि विवाद का कारण क्या है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है