झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : बीते साल अगस्त महीने में नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने सेल्समैन को चकमा देकर सोने का चेन चुरा लिया था।
इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त महिला को बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने असली चैन की जगह नकली चेन रखकर घटना को अंजाम दिया था। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले में शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया था।
इस संबंध में समस्तीपुर नगर थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया की उन्हें सूचना मिला की तेघरा थाना क्षेत्र में महिला अपरार्धी देखी गई तो हमने एक स्पेशल टीम पुलिस अवर निरीक्षक पम्मी तिवारी ,
पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस अवर निरीक्षक इकराम फारुखी ने शोभा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेश की पत्नी है को दनियलपुर पोखर पर वार्ड नंबर ४ थाना तेघरा जिला बेगुसराय गिरफ्तार कर साथ ही चोरी की हुई चैन भी बरामद की गई।
शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें चेन बरामद करने की सूचना दी गई है और चैन की पहचान की गई!