मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध की गई कानूनी कार्यवाई। Samastipur News

 

• एक उपद्रवी गिरफ्तार, अन्य की पहचान कर कानूनी कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू

               ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : रेल मंडल के अंतर्गत मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिनांक 10 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के दरवाजे के अंदर से बंद होने के कारण उग्र होकर  कुछ उपद्रवियों के द्वारा ट्रेन के दरवाजों और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त किया गया था।



 रेल प्रशासन द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।रेलवे सुरक्षा बल ने तकनीकी साक्ष्यों और स्रोतों के आधार पर जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। 


उसके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट, दरभंगा में विभिन्न रेल अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।


 रेलवे संपत्ति राष्ट्रीय संपदा का अभिन्न अंग है, और इसे नुकसान पहुंचाना एक दंडनीय अपराध है। 

भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेल प्रशासन बिहार सरकार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), और रेल पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहा है।


 रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे रेल संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी समस्या की स्थिति में स्टेशन अधिकारियों या हेल्पलाइन से संपर्क करें। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  


रेल प्रशासन यह भी अपील करता है कि यात्रीगण हमेशा उचित टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें तथा अपनी टिकट की श्रेणी के अनुसार ही उचित श्रेणी के डब्बों में प्रवेश करें। जिससे किसी को भी परेशानी नही होगी और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सकेगा।

Previous Post Next Post