12 AC कोच की खिड़की तोड़े, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी थी भीड़
न्यूज़ कवरेज कर रहें पत्रकारों से जीआरपी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर सोमवार की शाम मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर पथराव किया गया। स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। लोग एसी कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे,
लेकिन अंदर से यात्रियों ने गेट बंद कर दिया था। इससे नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पत्थरबाजी भी की। इससे करीब 12 एसी कोच के कांच टूटे हैं।
कुछ यात्रियों को चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पहुंची। यहां महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ थी। लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश रहे थे, लेकिन अंदर से गेट नहीं खोला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पर अपने एक अधिकारी को ट्रेन के बोगी चढ़ाने जिससे यात्रियों जमकर हंगामा कर भगा दिया आरपीएफ ने हंगामा करने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, मधुबनी स्टेशन पर भी तोड़फोड़ हुआ।
इसमें घायल हुए यात्रियों ने समस्तीपुर स्टेशन पर आपबीती सुनाई। कहा कि रेल प्रशासन पूरी तरह से विफल है। जीआरपी के अधिकारियो ने न्यूज़ कवरेज कर रहें मीडिया से दुर्व्यवहार भी किया,ट्रेन के अंदर बैठे अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 'जयनगर से प्रयागराज जा रहे थे।
कांच तोड़ने वाले भी प्रयागराज जाना चाह रहे थे। रेल प्रशासन की विफलता है। सारा गेट बंद कर दिया गया। इस स्थिति में यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे। इसलिए बाहर से कांच तोड़ दिया।'वहीं, महिला यात्री कोमल कुमारी ने बताया कि 'जयनगर से प्रयागराज जा रहे हैं।
मधुबनी में भी तोड़फोड़ की गई है जिससे उन्हें काफी चोटे आई है, वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने तोड़फोड़ किया है।
कुछ कांच टूटे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा नहीं हुआ है। मधुबनी स्टेशन पर ही यात्रियों ने तोड़फोड़ की है। हालांकि, यहां दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।