एसके मंडल शिक्षण संस्थान के 10वीं वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल होंगे राज्य्पाल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को दिलाएंगे शपथ 

समस्तीपुर : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आगामी 3 मार्च को समस्तीपुर पहुंच रहे हैं। समस्तीपुर जिले के सिंघिया खूर्द गांव में  एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 10वीं वर्षगांठ में शामिल होकर इस संस्थान से पास आउट हुई एएनएम नर्स,



 पारामेडिकल स्टाफ को शपथ दिलाकर सेवा के लिए समर्पित होने का आह्वान करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर के अलावा सांसद,पप्पू यादव स्थानीय विधायक समेत कई नामचिन हस्ती शामिल होंगे। 


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष एस मंडल ने बतलाया कि यह संस्थान अपनी गौरवशाली 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। यह दिन हमारे अथक परिश्रम, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। 


यह अवसर हमें उन सभी का आभार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है, जिनकी प्रेरणा और सहयोग ने हमारी इस सफल यात्रा को संभव बनाया।


एसके. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है और समाज को सशक्त बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में लगातार प्रयासरत  है।


 इन दस वर्षों की यात्रा हमारे मूल्यों, सिद्धांतों और सतत विकास की गाथा है। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है भव्य पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है। ‌


 मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा कार्यक्रम दिन भर चलेगा। स्कॉलरशिप परीक्षा का भी हो रहा है आयोजन 


उन्होंने बताया कि संस्थान के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीना राष्ट्रीय स्कॉलरशिप परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के जरिए 3000 से अधिक लोगों को पैरामेडिकल नर्सिंग एवं अन्य क्षेत्र में नामांकन दिया जाएगा । 


आरक्षण के नियमों का भी पालन किया जा रहा है साथ ही इस स्कॉलरशिप की परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को फ्री में एडमिशन दूसरे स्थान पर रहने वाले को हाफ फ्री मिलेगा।

Previous Post Next Post