एसडीओ पर लगा डीसीएलआर के निजी ड्राइवर से मारपीट करने का आरोप। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : जिले के पटोरी अनुमंडल के एसडीओ पर डीसीएलआर के निजी ड्राइवर ऋषि झा पर मारपीट का आरोप लगा है । 



ड्राइवर ने  मारपीट के बाद का वीडियो जारी कर बताया कि 23 तारीख पटोरी थाना क्षेत्र के जगदंबा स्थान शाहपुर उंडी  वार्ड 23 में मेरा घर है उसी चौक पर एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था 


तभी एसडीओ विकास कुमार पांडे की गाड़ी लगी और मुझे बुलाया गया में गया तो गाली गलौज करते हुए विकास पांडे ने मुझे गाड़ी पर बिठा लिया और अपने अनुमंडल कार्यालय कार्यालय के पास ले जाकर रेकी करने के आरोप में मारपीट करने लगे।


 मारपीट करते हुए बताया कि में कहीं जाता हूं तो उसका तुम इनफॉरमेशन देते हो ... बालू माफियाओं से मिला हुआ हो और मेरा मोबाइल छीनकर मारपीट करते हुए 112 की पुलिस को बुलाकर मुझे थाने ले जाने को कहा थाने ने मुझे 23 तारीख को ही शाम में  कोई एविडेंस नहीं होने की वजह से छोड़ दिया ।


डीसीएलआर प्रियंका कुमारी जिसका में गाड़ी चलाता हूं उनको मारपीट करने की सूचना दिया तो उन्होंने एसडीएम विकास कुमार पांडे से बातचीत कर जानकारी लेने की बात कही ।


 वही  इस पूरे मामले को लेकर पटोरी एसडीओ विकास कुमार पांडे ने बताया कि यह लोग बालू माफियाओं से जुड़े हैं जो आरोप लग रहे हैं वह बिल्कुल निराधार है ।आरोप इसलिए लगा रहें हैं


 ताकि बालू से जुड़े लोग कार्यवाही पर दबाब बना सकें वही आरोप लगा रहें युवक को थाने भेजे जाने के सवाल  पर कहा कि बालू माफियाओं से जुड़े होने के संदेह पर उसे थाना को बुलाया गया था पूछताछ के बाद फिर छोड़ दिया गया ।


 वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर वरीय अधिकारी से बात की जाए मुझे फोन आया था में 112 को भेजे थे ।

Previous Post Next Post