( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : रविवार को दिन के अनुमंडल परिसर समस्तीपुर स्थित जिला संघ कार्यालय में संगठन की बैठक भुपनेश्वर राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के 20 प्रखण्डों में से पाँच (5) प्रखण्ड स्तर का चूनाव हो चूका है।
शेष प्रखण्ड स्तर का चूनाव 31 मार्च 2025 को लक्ष्य रखा गया है, एससी /एसटी कर्मचारी काफी संख्या में सदस्यता ले रहे हैँ ।
अभी संगठन के माध्यम से लोग लाभ भी ले रहें हो। बैठक में इस साल का डायरी कैलेन्डर का बटवारा किया गया!
इस मोके पर जिला सचिव नरेश रजक, वीरेन्द्र रजक, जीतेन्द्र रजक, लक्ष्मण राम, जवार लाल राम, योगेन्द्र बैठा, दिलिप कुमार,नंन्द लाल राम, असरफी पासवान, शम्भू राम,
राजेन्द्र कुमार मेहता,योगेन्द्र बैठा, राजा राम महतो, रंजीत रजक, नित्यानंद राय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। संगठन के अध्यक्ष भूपनेश्वर राम ने कहा की शेष बचे प्रखंडो का चुनाव 31 मार्च को संपन्न करा लिया जाएगा!