• सभी तैयारियों की जा रही लगातार मॉनिटरिंग
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों से भी हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं।
कुम्भ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु रेलवे विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रही है जिसमे स्थानीय प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।
स्टेशनों पर आरपीएफ एवं एसडीआरएफ के जवान यात्रियों को ट्रेनों में सुचारू रूप से बैठाने और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं।प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं।
आज जयनगर से एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया।यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए ज्यादा भीड़ भाड़ वाले प्लेटफार्म पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई है जिससे यात्रियों को क्रमबद्ध रूप से डिब्बों में बैठाया जा सके।
महाकुंभ का समापन आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा से ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं।
अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जिसमें एसडीआरएफ , सैप के जवान तथा अन्य स्थानीय पुलिस शामिल हैं। इस दौरान आरपीएफ के तैनात जवान भी यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहायता कर रहे और भीड़ को व्यवस्थित करने में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे।
समस्तीपुर मंडल के सभी विभागों के कार्यालय कर्मचारियों को भी भीड़ व्यवस्था तथा प्रबंधन कार्य में लगाया गया है।
स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। होल्डिंग एरिया में पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई है।
वाणिज्य विभाग द्वारा होल्डिंग एरिया में ही अनारक्षित टिकट काउंटर खोला गया है जिससे यात्रियों को वहीं टिकट मिल जा रहा है। पूरे स्टेशन पर जनता मील की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है
जिसमे यात्रियों को 20 रुपये के मामूली कीमत पर पूरी, सब्जी ,अचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी स्टेशनों के स्टाल पर प्रचुर मात्रा में खाने-पीने के सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है
इन होल्डिंग एरिया में रेलवे की मेडिकल टीम भी तैनात है जो किसी भी आपात मेडिकल स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दे सके।
इसके अतिरिक्त लगातार उद्घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को निर्देशित किया जा रहा है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मण्डल के शाखा अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाकर नियुक्त किया गया है जिनके सहयोग हेतु दो अन्य कनीय अधिकारी भी हैं।
अपर मंडल रेल प्रबंधक को जयनगर स्टेशन का नोडल अधिकारी बनाया गया है जो वहां 27 फरवरी तक रहेंगे और व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक स्वयं सारे प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। शुक्रवार को जयनगर से 16.45बजे एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन भी खोली गई जिसमें काफी यात्रियों ने यात्रा किया।
समय समय पर टिकट चेकिंग भी की जा रही है जिससे कि आरक्षित टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों को तकलीफ न हो। समय समय पर यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है
जिससे अगर किसी भी तरह की कमी हो तो उसे तुरंत दूर किया जा सके। रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता है, ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी रहे।