समस्तीपुर : बीती देर रात आसनसोल से बेतिया जा रही एक महिला यात्री का दो ट्राली बैग एक पर्श लेकर चलती ट्रेन से ट्रेन लिफ्टर उतर गया,
जब महिला यात्री जैनब खातून ने इसकी शिकायत ट्रेन मे स्कॉर्ट कर रहें जीआरपी पुलिस को अपने साथ हुये घटना के बारे मे बताई, स्कॉर्ट पार्टी ने खानापूर्ति कर एक कम्प्लेन बुक पर मामला दर्ज़ कर लिया,
महिला यात्री जब बेतिया पहुँची तो जीआरपी मे मामला दर्ज़ करने से इंकार कर डांट फटकार कर भगा दिया,महिला यात्री के ट्रॉली बैग मे बड़ी मात्रा मे सोने के आभूषण थे इसके साथ ही लेडीज़ पर्श मे एक मोबाइल,
आधार व एटीएम कार्ड के अलावा पाँच हज़ार नगद रूपये भी था!इस बाबत पूछे जाने पर समस्तीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है जल्द से जल्द मामले को लेकर पुलिस जाँच कर उचित कार्रवाई करेगी!