समस्तीपुर जिले में घर-घर से कचरा उठाव कार्य में आई तेजी। Samastipur News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समीक्षा किया गया,संदीप शेखर प्रियदर्शी उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति,



 समस्तीपुर की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड समन्वयकों के साथ प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से सीधे ग्राम पंचायत से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है।


 जिसमें ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत स्वच्छता कर्मियों द्वारा घर-घर से कचरा उठाव का कार्य का अनुश्रवण प्रखण्ड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा किया जा रहा है। 


साथ ही स्वच्छता कर्मी द्वारा अपने पैडल रिक्शा एवं ई-रिक्शा पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत चल रहे सर्वे हेतु लोगों को माईकिंग के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।


 अभी हाल के दिनों में उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर द्वारा किये जा रहे अनुश्रवण का असर अब क्षेत्र में दिखने लगा है एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा क्षेत्र में घर-घर से कचरा उठाव कार्य में तेजी को देखा जा सकता है।


 साथ ही उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को निदेशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में व्यापक जागरूकता लाने हेतु विद्यालय के बच्चों के माध्यम से स्वच्छता शपथ कराते हुये


 उपभोक्ता शुल्क संग्रह में तीव्रता लायें एवं घर-घर से कचरा उठाव कराते हुये गीला एवं सूखा अपशिष्ट को पृथ्ककरण कर पंचायत अन्तर्गत निर्मित अपशिष्ट


 प्रसंस्करण इकाई पर एकत्रित किये गये अपशिष्ट का समुचित निपटान करते हुये उसका उर्वरक तैयार कराते हुये उसकी बिक्री कराने हेतु निदेशित किया गया।

Previous Post Next Post