झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद समस्तीपुर रेल मंडल अलर्ट मोड में आ गया है । इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की ।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए । कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है ।
समस्तीपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा को सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति , मंडल सुरक्षा आयुक्त एसजेए जानी, वरिष्ठ मंडल परिचलन प्रबंधक विजय प्रकाश और एसीएम राजेश कुमार , सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया ।
इस मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा आज जयनगर से झूसी के बीच और एक स्पेशल ट्रेन सहरसा से झूसी के बीच चलाई जा रही है । पिछले एक सप्ताह में कुल आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है ।
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों जयनगर , रक्सौल , दरभंगा , समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर गोल्डन एरिया का निर्माण किया गया है । ताकि यात्री स्टेशन के अंदर सुगम तरीके से आ जा सके ।
इन स्टेशन पर 24 घंटे My I Help You डेस्क काम कर रही है । समस्तीपुर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जंहा स्टेशन की स्थित पर लाइव नज़र रखी जा रही है । साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर एक एक नोडल अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिनकी निगरानी में टिकट चेकिंग स्टाफ़ , आरपीएफ़ और स्काउट की टीम काम कर रही है । ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके । जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो ।
सीनियर डीसीएम ने रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील की है कि वो बिना टिकट यात्रा न करें ।
स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं । गोल्डाल एरिया में वेट करें ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद ही व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध होकर प्लेटफार्म की ओर जाएं । ताकि भीड़ और भगदड़ की स्थिति न हो सके!