झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : कुंभ मेले में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को भी समस्तीपुर जंक्शन पर देखने को मिली।
हालांकि इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के बावजूद रेलवे को अपेक्षित राजस्व नहीं मिल पा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया। पहली ट्रेन शाम 4:30 बजे जयनगर से खुली, जो समस्तीपुर जंक्शन होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुई।
वहीं दूसरी ट्रेन रात 8 बजे सहरसा से चली और समस्तीपुर होते हुए प्रयागराज के लिए गई। इन ट्रेनों और अन्य ट्रेनों में प्रयागराज के लिए यात्रा करने वालों की संख्या 2000 से 2500 के बीच रही।
यात्रियों की संख्या अधिक होने के बावजूद रेलवे को अपेक्षित राजस्व नहीं मिल रहा है। इसका मुख्य कारण यह रहा कि बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट लिए यात्रा कर रहे थे।
आंकड़ों के मुताबिक समस्तीपुर जंक्शन से प्रयागराज के लिए मात्र 550 के करीब यात्रियों ने जनरल टिकट लिया, जबकि कुल यात्रियों की संख्या इससे कई गुना अधिक रही।
इससे साफ है कि कई यात्री बिना टिकट या अन्य माध्यमों से यात्रा कर रहे थे, जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए समस्तीपुर जंक्शन पर सहायता केंद्र बनाए गए।
यहां रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों को सही जानकारी देने और टिकट बुकिंग में सहायता करने के लिए तैनात किया गया था। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर रेल पुलिस भी तैनात रही, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
समस्तीपुर जंक्शन से होकर जाने वाली नियमित ट्रेनों में अनारक्षित यात्रियों को यात्रा करने से रोका जा रहा था। रेलवे प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही इन ट्रेनों में चढ़ सकें, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा न हो।