डीआरएम ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण व्यवस्था का लिया जायज़ा। Samastipur News


• टीटी की भूमिका मे किया टिकट जाँच, होल्डिंग एरिया मे लिया व्यवस्था का जाएज़ा 

                 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : कुंभ के समाप्ति में बस कुछ ही दिन शेष बचे है । लाख परेशानियों के बाबजूद कुम्भ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह कम नही हो रहा है । ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नही ले रहा है ।

टिकट जांच करते हुए डीआरएम


 श्रद्धालु सड़क और रेल मार्ग से प्रयागराज पहुँचने को आतुर है । श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने विशेष तैयारी की गई है। दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद रेल प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है ।



 भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 17 फ़रवरी से 27 फरवरी तक दो शिफ़्ट में मेजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।



 इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवा, एम्बुलेंस और चिकित्सक के साथ तैनात किया गया है । 

समस्तीपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाररूम भी बनाना गया है जो 24 घंटे एक्शन मोड में रहेगा। 

वार रूम


इसके साथ ही स्टेशन परिसर में जीआरपी , आरपीएफ के साथ साथ टिकट चेकिंग स्टाफ़ और स्काउट को भी लगाया गया है।  इसके अलावे मंडल के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी मानिटरिंग वॉर रूम से की जाएगी।


 समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर की गई तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने स्टेशन का औचक निरीक्षण किया । 


इस दौरान उन्होंने होल्डिंग एरिया का मुआयना किया और यात्रियों के टिकट चेक किंये । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए मंडल के द्वारा पिछले सप्ताह नौ जोड़ी ट्रेन चलाई गई है । 


वंही आज भी तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है । ताकि फ्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ न हो ।


 साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की लाइव निगरानी के लिए वाररूम बनाया गया है । जंहा तीन शिफ्ट में निगरानी की जा रही है । सभी स्टेशनों पर 80 से 120 कर्मी तैनात किए गए है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो ।


 रेल मुख्यालय के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के द्वारा भी दो पालियों में  मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है । यह व्यवस्था 27 फरवरी तक रहेगी । इसके बाद भीड़ की स्थिति को देखते हुए इसे विस्तार किया जाएगा । 


उन्होंने बताया की होल्डिंग एरिया मे रुके यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुये उनके लिए जनता भोजन के साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है इसके अलावा उनके सुरक्षा के लिए भी पुलिस बल तैनात किये गये हैँ!

Previous Post Next Post