आरपीएफ की सतर्कता से बच गई जान। Samastipur News


• चलती ट्रेन से नीचे गिर गई थी महिला

                ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : प्लेटफार्म पर बीती देर रात एक हादसा होते-होते बच गया, जब चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। 



लेकिन गनीमत रही कि आरपीएफ समस्तीपुर के उप निरीक्षक विवेक कुमार और उनकी टीम ने त्वरित सूझबूझ और सतर्कता का परिचय दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।


 घटना उस समय हुई जब ट्रेन संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के आगमन के दौरान प्लेटफार्म पर भारी भीड़ थी जिससे यात्री जल्दबाजी में उतरने और चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। 


इसी दौरान करीब 40 वर्षीय महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी, लेकिन भीड़ के दबाव और असंतुलन के कारण उसका पैर फिसल गया और वह सीधे प्लेटफार्म के रैंप और ट्रेन के बीच फंस गई। 


प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ उप निरीक्षक विवेक कुमार और उनकी टीम तुरंत हरकत में आई। बिना समय गंवाए उन्होंने सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के तुरंत बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई थी,


 लेकिन आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को नियंत्रित करते हुए स्थिति को संभाला। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने कहा हमारी टीम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। समय पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। 


सभी यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने से बचें, जब ट्रैन स्थाई रूप से रुक जाये तभी उतरे एवं चढ़े!

Previous Post Next Post