समस्तीपुर : ज़िलें के आमना नगर दादपुर मे ज़िलें के चर्चित समाजसेवी आले नबी के डायमंड रिसोर्ट एन्ड होटल का भव्य उद्घाटन समस्तीपुर के लोकप्रिय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन युवाओं की धड़कन
युवा एमएलसी डॉ तरुण कुमार झाँसी की रानी नगर निगम की मेयर अनीता राम ने किया, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की आले नबी ने शहर से नज़दीक सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक उम्दा रिसोर्ट का स्थापना किया है,
यहाँ शादी समारोह की सभी सुविधा उपलब्ध है, उन्हें मैं शुभकामनायें देता हूँ साथ ही इस उम्दा रिसोर्ट मे ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करेंगे,उद्घाटन समारोह मे रिसोर्ट के संस्थापक आले नबी ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,
एमएलसी डॉ तरुण कुमार, मेयर अनीता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव फैज़ूर रहमान फैज़ को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया,मौक़े पर ज़िलें के युवा समाज सेवी मो इमाम रिज़वी, राकेश ठाकुर,
शिक्षाविद आफताब अहमद,आर कौशलेन्द्र, अंजनी कुमार सिन्हा,अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, अमित गुंजन, अमानुल इस्लाम सैफ, तन्वीरुल इस्लाम,बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ के सचिव तैयब परवेज़,
अंजुम असगर,रज़िउल इस्लाम रिज्जू, डॉ सफ़दर इमाम,वीरेंद्र महतो मुन्ना, एसएम मोनज़ीर अली,विनोद कुमार गुप्ता, कमल किशोर,मज़हर इस्लाम, विजय कुमार शर्मा,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे!