झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड मे स्थित रिलांयस ज्वेलर्स में हुई डकैती कांड में एक फरार अपराधी को एसटीएएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले का निवासी है। ये लुट गिरोह के सदस्य में शामिल था ।एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाना का अंतर्गत मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में लूट हुई थी उसी में कांड संख्या 80 /24 दर्ज किया गया था।
उसका अनुसंधान चल रहा था पूर्व में भी इस कांड का उद्वेदन हो गया था लेकिन इस उद्वेदन के बाद सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया था एक अपराधी ज्वाला पासवान वह वांछित था लुट गिरोह के यह सक्रिय सदस्य रहा है
इसकी गिरफ्तारी एसटीएफ के सहयोग से की गई है और इसे स्थानीय न्यायालय में भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है यह वैशाली जिला के बिदुपुर के रहने वाला है ।
वही सूत्रों की माने लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर कांडो में वह पूर्व से आरोपी है। रिलांयस ज्वेलर्स डकैती कांड में शामिल अन्य 12 अपराधियों में यह शामिल था सभी की गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन यह फरार था ।