रिलायंस ज्वैलर्स शो रूम से करोड़ों के लूट में फरार अपराधी ज्वाला पासवान गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल  थाना क्षेत्र के  मोहनपुर रोड मे स्थित रिलांयस ज्वेलर्स में हुई डकैती कांड में एक फरार अपराधी को एसटीएएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।



 गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले का निवासी है। ये लुट गिरोह के सदस्य में शामिल था ।एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाना का अंतर्गत मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में लूट हुई थी उसी में कांड संख्या 80 /24 दर्ज किया गया था।


 उसका अनुसंधान चल रहा था पूर्व में भी इस कांड का उद्वेदन हो गया था लेकिन इस उद्वेदन के बाद सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया था एक अपराधी ज्वाला पासवान वह वांछित था लुट गिरोह के यह सक्रिय सदस्य रहा है


 इसकी गिरफ्तारी एसटीएफ के सहयोग से की गई है और इसे स्थानीय न्यायालय में भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है यह वैशाली जिला के बिदुपुर के रहने वाला है ।


वही सूत्रों की माने  लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर कांडो में वह पूर्व से आरोपी है। रिलांयस ज्वेलर्स डकैती कांड में शामिल अन्य 12 अपराधियों में यह शामिल था सभी की गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन यह फरार था ।

Previous Post Next Post