( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : प्लेसमेंट सेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर ने वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को देश की सुप्रसिद्ध कम्पनियों जैसे रैलिस इंडिया लिमिटेड, पारादीप फास्फेट लिमिटेड,
एस्कोर्ट कुबोटा लिमिटेड एवं प्रदान में विगत माह एक साथ कुल 21 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट कराने में सफलता हासिल की है,
जो कि विश्वविद्यालय के लिए काफी हर्ष की बात है। इस चयन से विश्वविद्यालय के सभी छात्रों में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है।
प्लेसमेंट सेल के नियंत्री पदाधिकारी डा. रमण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 21 छात्रों का चयन हुआ है।
चयनित होने वाले छात्रों में बी-टेक (कृषि) से 10 छात्र, बीएससी (कृषि) से 08 छात्र, बीएफएससी से 02 छात्र एवं एमबीए.(एग्री-बिजनेस) के 01 छात्र शामिल हैं।
साथ ही यह भी बताया कि इस वर्ष प्रदान ने हमारे छात्रों को सबसे अधिक रु. 8.68 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया है।
डा. त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्रातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र जो वर्ष 2025 में पास हो रहे हैं, उनके लिए देश की विभिन्न सुप्रसिद्ध कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है।
इनमें से कुछ कंपनियों की वर्तमान में चयन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में चल रही है, जिसका फाइनल रिजल्ट आना अभी बाकी है। साथ ही, कुछ अन्य कंपनियों ने भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए उत्सुकता जाहिर की है,
उनका आना भी अलग-अलग तिथियों में निर्धारित होना है, विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. पुण्यवत्त सुविमलेन्दु पाण्डेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिए,
तथा संबंधित महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं एवं प्लेसमेंट पदाधिकारियों के द्वारा भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी गई और विश्वविद्यालय का नाम पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोशन करने की सलाह दी।