( सुमन आनंद /झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कन्हैया चौक के निकट एक लॉज में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा एक छात्र ने कमरे में किया सुसाइड, सुसाइड की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस जांच में जुटी है,
वहीं मृतक छात्र की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मंडा गांव वार्ड नं 16 के रहने निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र आशीष प्रसाद के रूप में हुई है ।वो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक लॉज में रहता था और लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था।
![]() |
फाइल फोटो |
मृतक के भाई मिथिलेश कुमार का बताना है कि शुरू से ही प्रेम प्रसंग का एक मामला था क्योंकि एक लड़की से वह बातचीत करता था 10 से 15 दिन पहले दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिससे वह बताया था कि उससे बातचीत अब नहीं होती है ।
लेकिन उसका मन विचलीत रहता था इस कारण से शायद सुसाइड कर लिया है ऐसा लगता है ।वो बताता था कि जिस लाइब्रेरी में वो पढ़ने जाता है वहां वो लड़की भी आती है ।
मृतक के शिक्षक भाई ने बताया की जब हम परीक्षा ड्यूटी 8:00 बजे आए तो देखा कि गेट अंदर से लगा हुआ था गेट खुलवाने का काफी प्रयास किया नहीं खुला तो उसे खोला गया तभी देखे कि वो पंखा से लटका हुआ है ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है ।
वही घटनास्थल पर पहुंचे एसआई राहुल रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की चांदनी चौक के पास एक छात्र ने कमरे में सुसाइड कर लिया है ।इसी सूचना पर पहुंचे हैं जहां मृतक का भाई का बताना है कि प्रेम प्रसंग की वजह से इसने सुसाइड किया है,पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है ।