( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर :- बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर, मोहनपुर समेत अन्य जगहों पर जन जागरूकता अभियान निकाला गया।
यह अभियान 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबलों ने नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और पोस्टर लेकर शहर में लोगों को जागरूक किया।
थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस सप्ताह दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाना और साइबर अपराध से लोगों को सतर्क करना है।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें। इस जागरूकता अभियान के तहत आने वाले दिनों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,
जिससे अधिक से अधिक लोग नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। मौक़े पर अशोक कुमार सिंह, धीरज कुमार कुमार उत्तम सिंह समेत दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे!