पुलिस सप्ताह कार्यक्रम डीएसपी से लेकर थानेदार तक ने किया रक्तदान। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• डीएसपी ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं 

समस्तीपुर : बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान रविवार को समस्तीपुर के पुलिस कर्मियों ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया।



 इस रक्तदान शिविर में डीएसपी से लेकर थानेदार तक ने रक्तदान किया। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दोपहर के 1:00 तक 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया था ।


जबकि अभी भी कई लोग रक्तदान करने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी

केके दिवाकर, लाइन डीएसपी सुनील कुमार के अलावा

विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, 


मेजर सर्जेन्ट बिपुल कुमार, अभिजीत कुमार सतीश, एससी/एसटी थानाध्यक्ष आरके भारती, निरंजन कुमार सिंह, मुफस्सील थाना के सुरेश कुमार यादव, अभय नारायण सिंह, के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने इस मौके पर रक्तदान किया । 


इस मौके पर पुलिस लाइन के डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर समस्तीपुर में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं


 जिसके तहत रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में जिले भर के पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं


 उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए आपके द्वारा किए गए रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती। बल्कि ब्लड प्रेशर शुगर जैसी बीमारियां नहीं होती। 


इस मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को कम से कम 6 महीना पर एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने में कोई परेशानी नहीं है


 बल्कि लोगों को लाभ ही मिलता है। मौके पर उपाधीक्षक के द्वारा  रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों की उन्हें नियमानुसार ग्लूकोस मिठाई आदि रक्तदान के बाद ग्रहण कराया गया।


 उधर रक्तदान से पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा शराब सेवन से दूर रहने यातायात नियमों का पालन करने आदि को लेकर जागरूकता रैली भी निकल गई।

Previous Post Next Post