• उसके बाद गुस्साए वकील ने किया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
समस्तीपुर : वकील और पुलिस वालों के बीच रिश्ते खट्टे मीठे माने जाते हैं दोनों ही मौका मिलते ही एक दूसरे को कानून का पाठ पढ़ाते हुए थानों कचहरी और बीच बाजार कई बार दिख जाते हैं वैसा एक मामला आज समस्तीपुर में देखने को मिला ।
जहां वकील आक्रोशित होकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे हालांकि ट्रैफिक डीएसपी के समझाने बुझाने के बाद सभी आक्रोशित वकील ट्रैफिक थाना पहुंचे ।
वही आक्रोशित होकर सड़क जाम कर रहे वकील का बताना है कि जब जज जा रहे थे इस दौरान यहां पर कार्य ट्रैफिक पुलिस संतोष कुमार है जो हाईकोर्ट के वकील साहब के साथ बदतमीजी किया है ।
जिसकी सूचना जब एसएचओ ट्रैफिक को दी गई तो उसने भी अभद्रता के साथ बातचीत किया । जिससे नाराज होकर हम लोगों ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया है हम लोग समस्तीपुर पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा से मांग करते हैं
कि इस दोनों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे हालांकि तुरंत वकीलों को समझा बूझकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज थाने ले गए और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है ।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वकीलों के हंगामा की बात सामने आई थी घटनास्थल में पहुंचे हैं सभी को शांत कराया जा रहा है उसके बाद आगे जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी!