• मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुर रेलवे ढाला के पास एक बागीचा में शुक्रवार शाम को बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना पर हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर लटकाया गया है।
घटना के संबंध में बगीचा के चौकीदार बिहार कांमती ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को बगीचे की ओर गए थे। इसी दौरान उन्होंने महोगनी के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव देखा,
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। घटनास्थल पर कुछ लोग जुटे थे, लेकिन उन्होंने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया।
हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि ढाला के पास स्थित आम के बगीचे में मोहगनी के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला है।
शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थाने को सूचना दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।