सड़क पर नाले की पानी से परेशान लोगों ने मंसूरचक और दलसिंहसराय मुख्यपथ पर दिया धरना। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के मंसूरचक रोड पर दो वर्षों से जल निकासी की समस्या और अतिक्रमण को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा ।



सड़क किनारे बने नाले का पानी नहीं निकलने से जल जमाव को लेकर शुक्रवार को समाज कल्याण समिति संयोजक रंजय राजू की अध्यक्षता में लोगो ने सड़क जाम कर धरना दिया । 


धरना से पूर्व समिति से जुड़े सदस्यों ने डीएम, एसडीओ, थानाध्यक्ष और नगर परिषद के ईओ को समस्या  के निदान को लेकर आवेदन दिया था। लेकिन समस्या का निदान नहीं होने के बाद विवश हो कर लोगों धरना पर बैठ गए । 


संयोजक रंजय राजू ने बताया कि एक माह पहले मंसूरचक जाने वाली सड़क का सीमांकन कर महावीर मंदिर से कमरायन सोति तक नाला निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर वाला आवेदन दिया गया था। 


इससे शहरी क्षेत्र के लोगों और इस रास्ते से गुजरने वालों को जल जमाव से राहत मिलती। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की। न ही इस पर कोई वार्ता हुई।  


प्रशासन के रवैये से लोग नाराज हैं। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाले का निर्माण कार्य शुरू है। बहुत जल्द नाला निर्माण कार्य पूर्ण होते ही जल जमाव की समस्या दूर हो जाएगी।


बताते चले कि वार्ड संख्या 23 और 24 के बीच मंसूरचक सड़क पर पिछले दो तीन वर्षों से जल जमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इसका निदान अब तक नहीं किया जा सका ।


 वही नगर परिषद के अध्यक्ष आवास सुरेखा ने बताया कि पाठ में जल जमाव की समस्या के अस्थाई निधन हेतु नगर परिषद ने योजना बनाई है टेंडर की प्रक्रिया चल रही है जल्दी इसकी घोषणा कर दलसिंहसराय सीमन तक नया नाला बनाया जाएगा ।

Previous Post Next Post