पुलिस ने मवेशी चोरी कर भाग रहें पांच को रंगेहाथ किया गिरफ्तार। Samastipur Musrigharari News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी पुलिस की ने शुक्रवार की रात मवेशी लदे पिकअप वैन के साथ छह मवेशी चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। 



गिरफ्तार मवेशी चोरों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत पुरैनिया गांव निवासी अजय कुमार,बबलु कुमार , मिथिलेश सहनी, शिवम कुमार, राज कुमार सहनी एवं शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना अंतर्गत  फुल्काहां निवासी सनोज कुमार के रूप में की गई है।


 इससे संबंध में थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उक्त सभी चोर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डगरूआ निवासी किसान  राम बहादुर राय के बथान से एक दुधारू भैंस की चोरी कर उसे पिकअप वैन पर लादकर ले जा रहे थे। 


उक्त भैंस की कीमत करीब 1 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने दल बल के साथ मुसरीघरारी चौराहा की नाकाबंदी कर सभी चोरों को मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया ।


 इन चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल भी बरामद किया है। इन सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post