महाकुंभ स्नान हेतु स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन अलर्ट। Samastipur News

 झून्नू बाबा 


समस्तीपुर : महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।



 नेपाल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं। यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।


 आरपीएफ एवं एसडीआरएफ के जवान यात्रियों को ट्रेनों में सुचारू रूप से बैठाने और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं। 


प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं। गुरुवार को 18 जनरल बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन दोपहर 5 बजे जयनगर से रवाना हुई। 


यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए प्लेटफार्म-1 पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई, जिससे यात्रियों को क्रमबद्ध रूप से डिब्बों में बैठाया जा सके।



महाकुंभ का समापन आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा, जिसके चलते मिथिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा रखते हैं। 


प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। गुरुवार को भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया। 


आरपीएफ के तैनात जवानों ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में सहायता की और भीड़ को व्यवस्थित करने में सक्रियता दिखाई। रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन  सभी श्रद्धालुओं से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता है, ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी रहे!

Previous Post Next Post