( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा गांव में पिछले साल नवंबर मे मारपीट हुई थी। घटना में घायल बुजुर्ग रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा की मौत उपचार के दौरान शुक्रवार को हो गई।
बुजुर्ग की मौत से गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को रोसरा की डीएसपी के कार्यालय के सामने रख दिया।
बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद लोगों ने शव उठाया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
इस मामले में परिजनों ने हसनपुर थाना अध्यक्ष पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे राम मणि राय ने कहा कि 9 नवंबर 2017 को पट्टीदार रामकिंकर राय, दीपक राय आदि ने मिलकर मारपीट की थी।
हसनपुर थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। बाद में इन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज कराया। इसी मामले को लेकर 9 नवंबर 2024 को भी आरोपियों ने मेरे पिता रामसेवक राय उर्फलाल बाबा के साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद उन्हें हसनपुर पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लगातार पीएमसीएच में उपचार चल रहा था।
कुछ दिन पहले उन्हें घर ले आए थे। जहां सुबह उनकी मौत हो गई। मामले में भी पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस से सहायता नहीं मिली। आरोप है कि हसनपुर थाना अध्यक्ष पट्टीदार से मिलकर पक्षपात किया है।
हसनपुर थाना अध्यक्ष, रोसड़ा डीएसपी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि पीड़ित परिवारों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई होगी।