कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की आवाजाही प्रभावित।‌ Samastipur News


• बुधवार को होल्डिंग एरिया में बैठे श्रद्धालु

                ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : कुंभ स्नान को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों की आवाजाही जारी है, लेकिन बुधवार को एक भी कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई। इससे श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।



 वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का रूट डाइवर्ट कर दिया गया, जिससे यात्रियों को दूसरे मार्ग से यात्रा करनी पड़ी। समस्तीपुर जंक्शन परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया में भी कुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या कम देखने को मिली। 


रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीते दस दिनों में समस्तीपुर रेल मंडल ने कुल 14 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिससे अधिकांश यात्रियों को सुगम यात्रा करने का अवसर मिला।


 समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने जानकारी दी कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा और मधुबनी जैसे प्रमुख स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्री कुंभ मेले के लिए रवाना हुए हैं। 


रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विशेष इंतजाम कर रहा है, ताकि कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन के समय और रूट की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Previous Post Next Post