एतिहासिक केंद्रीय बजट पर मंत्री ने किया केन्द्र सरकार का साधुवाद।‌ Samastipur News

    ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य व विकास मंत्री एवं समस्तीपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परिसदन समस्तीपुर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबंधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 बिहार के हितों को पूरा करने वाला, 



एनडीए के नीतियों को लेकर चलने वाला व सभी क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देने वाला व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।


 प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, महिलाओं, उद्यमियों, छात्रों, दलित - वंचित वर्गों, बीमारों व सभी कमाने वाले वर्गों को ज्यादा बचत देने वाला एक सुंदर बजट है।


 जहां 12 लाख तक के आय के लोगों को टैक्स फ्री करके सरकार ने निम्न व मध्यम आय वर्गों के लोगों के पाॅकेट में पैसा पहुंचाया है, वहीं किसानों के लिए धन-धान्य योजना शुरू कर पिछड़े क्षेत्र के 100 जिलों के किसान भाइयों के लिए एक बुसट देने का कार्य भी सरकार ने किया है। 


किसान क्रेडिट कार्ड गारंटी योजना के लोन सीमा 3 लाख से 5 लाख तक बढ़ाकर भी 7.7 करोड़ किसानों को हित में क़दम उठाया गया है। मखाना बोर्ड का गठन भी एक बिहार के किसानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम है।


 मेडिकल सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 10 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया है, वहीं आईआईटी में भी 6500 सीटे बढ़ाकर सरकार ने विकास के गति को बढ़ाने के लिए छात्रों के हित में क़दम उठाया है।


 सबसे बड़ा रोग कैंसर में मरीजों की सुविधा के लिए 'डे केयर सेंटर' की सभी जिलों में स्थापना करने के सरकार के लक्ष्य भी साधुवाद का पात्र है‌। महिला उद्यमियों के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान,


 दलित छात्रों के स्कालरशिप आवंटन, सहित दलहन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का योजना एक दूरगामी परिणाम के लिए उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है।



प्रेस वार्ता एनडीए समस्तीपुर द्वारा आयोजित हुआ जिसमें एन डीए के सभी जिलाध्यक्ष भाजपा नीलम सहनी और शशिधर झा जदयू दुर्गश राय, लोजपा रामविलास के अनुपम कुमार सिंह,हम के धीरज ठाकुर विधायक मुन्ना मंडल वीरेंद्र पासवान, 


के साथ प्रेस वार्ता में भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, दीपक मंडल, जदयू के विद्यासागर निषाद,अनस रिजवान, भाजपा के सुजय पासवान, अरविंद कुशवाहा, सुनील राय,राकेश राज,जदयू शकुंतला वर्मा,


जगदेव राम, विष्णुदेव कुशवाहा, कृष्ण गोपाल शर्मा, माला शर्मा, अशोक नायक, कैप्टन कमलेश सहनी, रजनीश ईश्वर सहित एन डी ए के अन्य नेता रहे।

Previous Post Next Post