ग्रामीण बैंक के केसीसी लाभार्थी अपने ऋण सीमा मे करा सकते हैं वृद्धि - आरएम। Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर। समाहरणालय सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में आयोजित  ऋण वितरण कैंप "संकल्प"  का  आयोजन  किया गया।



 जिसमें जिला पदाधिकारी, एलडीएम एवं डीडीएम नाबार्ड के गरिमामयी उपस्थिति में जिला में  सबसे अधिक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 350 लाभार्थियों का रूपये 5 करोड़़ का ऋण स्वीकृत किया गया। मौके पर उपस्थित लगभग 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरीत किया गया‌। 


 इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विकास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका की सराहना की गई। 


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, समस्तीपुर  से वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा  एवं  अधिकारी शशांक शेखर ने ऋण वितरण कैंप " संकल्प" में भाग लिया। 


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने बताया कि जिला अंतर्गत ग्रामीण बैंक के सभी शाखाओं में पहले से नियमित चल रहे गुणवत्तापूर्ण किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा वृद्धि बैंक नियमानुसार की जा रही है।


 सभी इच्छुक लाभार्थी वांछित दस्तावेज अपने संबन्धित शाखा प्रबंधक से संपर्क कर अपने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा वृद्धि करा सकते हैं।

Previous Post Next Post