कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए एनडीए ने दिखाई अपनी ताकत। Samastipur News


• यह कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा चुनाव का आगाज दिलीप जायसवाल 

                ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : एनडीए का यह कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज है। बगहा से शुरू होकर यह सफर समस्तीपुर पहुंचा है।



उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब कोई चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने का इंतजार ना करें, आज से ही क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी शुरू कर दें ।


 आप जान ले की चुनाव का बुगुल बज चुका है। यह बात गुरुवार को समस्तीपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही।


 उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं की चट्टानी एकता तो है ही अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी चट्टानी एकता दिखाई है। 


आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय है इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से इसी को दर्शाया गया है। 


इस सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है


 आने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा यहां से विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर की जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हज़ारी ने कार्यकर्ताओं


 से आह्वान करते हुए कहा कि इसी तरह आने वाला विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट एनडीए को देकर बिहार में एक बार पुण:नीतीश सरकार बनावें। 


यह बिहार के विकास के लिए जरूरी है। इस कार्यक्रम को बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी एकजुट है आज यहां की भीड़ ने एक जुटता का परिचय दिया है तो अब कोई संकोच नहीं होना चाहिए। 


 कार्यकर्ता समस्तीपुर की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करावें। उन्होंने पिछले दिनों लोकसभा में पेश हुए बजट की चर्चा करते हुए कहा कि जब यह बजट आया तो लोग कहने लगे कि यह बिहार का बजट है।


 उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला कहा तो इस लिहाज से अब पूरा बिहार उनका लाडला है तो आप जान लें अब विकास का विकास होगा। 


इस कार्यक्रम को वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की गंगा बहा रही है


 आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार पुण: एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा के विधायक राजेश कुमार, वीरेंद् पासवान ,एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी समेत पूर्व सांसद सदस्य में अश्वमेघ देवी एवं घटक दल के प्रदेश अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम सहनी ने की। संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय कर रहे थे।


 वहीँ मौक़े पर एनडीए घटक दल के पूर्व विधायक विधा सागर निषाद, राज कुमार राय, राम सुमरन सिंह, विमला सिंह, गीतांजलि सिंह,प्रभात कुमार, कौशल पांडेय, 


लोजपा आर के ज़िलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह,सुबोध कुमार सिंह,प्रो तकी अख्तर, अनस रिज़वान,पूर्व मुखिया मनीष कुमार, आवामी मोर्चा के चन्दन ठाकुर,रालोमो के प्रांतीय नेता प्रशांत कुमार पंकज, आदि नेता मौज़ूद थे!

Previous Post Next Post