हेल्प टीम के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन। Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : ज़िलें के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था हेल्प टीम के तत्वावधान में मंगलवार को ठाकुर प्रसाद एंड ग्रांड सन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में करीब ढाई दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।



इस अवसर पर हेल्प टीम के संस्थापक कमल किशोर ने कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए उन्होंने शिविर का आयोजन किया है।


उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर अभी भी हमारे समाज काफी भ्रांतियां है हालांकि यह सब सिर्फ मनगढ़ंत है,रक्तदान करने से रक्तदाताओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल परिवर्तन नहीं होता है


 बल्कि रक्तदान करने से रक्तदाता कई खतरनाक बीमारियों से बच जाता है।उन्होंने युवाओं से अपील की के वो समाज में फैले गलत भ्रांतियों से बचे और रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के लिए आगे आए।


शिविर में संस्था के संस्थापक कमल किशोर के अलावा रूपा कुमारी,मनीष कुमार,अभिषेक कुमार, अर्जुन साह,पप्पू कुमार,मुन्ना अंसारी, कुंदन गुप्ता,सूरज गोयनका,वीरू विश्वाश,


अमोद कुमार,सुशील कुमार गुप्ता,बजरंगी लाल जायसवाल,अतुल कुमार पांडे समेत ढाई दर्जन लोगों ने रक्तदान   कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।इस अवसर पर टीम हेल्प के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous Post Next Post