देर रात घर से गायब तीन बच्चों की लाश कुंए से बरामद। Samastipur News


• पुलिस ने माँ को लिया पूछताछ के लिए हिरासत मे 

          ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-8 स्थित मालीनगर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव शनिवार सुबह उनके घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किए गए। 



तीनों मासूम सहोदर भाई है। मृत बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार, 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।


 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जांच में जुट गई है। 


इधर शक के आधार पर पुलिस ने मृत तीनों बच्चों की मां और पिता को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे।


 उन्होंने बताया की पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बीते शनिवार की शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। 


पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।


 ग्रामीण मां पर तीनों बच्चों का गला घोंटकर हत्या की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Previous Post Next Post