पहल :पिछले 5 दिनों से फुटपाथ पर रात बिता रही वृद्ध महिला को शिक्षक ने पहुंचाया रैन बसेरा। Samastipur News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : पटेल मैदान गोलम्बर से सटे सदर अस्पताल के फुटपाथ पर एक वृद्ध महिला रात के 11:00 बजे के करीब अपनी पैर की चोट के कारण दर्द से कराह रही थी. पिछले पांच दिनों से यह महिला इस स्थान पर पड़ी हुई है और रात बिता रही हैं. 



इस रास्ते राहगीरों और लोगों का आना-जाना लगा रहता है मगर किसी की नजर इस बेसाहारे पर नहीं पड़ी. शनिवार की रात एक नेक दिल महिला ने उसे इस हाल में देखकर उनसे बात की उन्होने पहले उन्हे पानी पिलाया खाने को फल दिए. 



पूछताछ के दौरान 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपना नाम रुक्मिणी देवी बताते हुए कहा कि वह पंजाब के किसी कारखाना में काम करती है. 


पिछले मंगलवार कोई वह पंजाब से समस्तीपुर स्टेशन आई है वहां से वह  अपने गांव जा रही थी इसी दौरान पटेल मैदान गोलंबर के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हो गई. 


महिला अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही थी वह विक्षिप्त भी दिख रही थी. जब नेक दिल युवती उनसे बात कर रही थी तो उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम में कार्यरत शिक्षक सुभीत कुमार सिंह अपने निजी काम से उस रास्ते से गुजर रहे थें.


 तो फुटपाथ पर लेटी महिला को देखकर नगर निगम प्रबंधक से इस बारे में बताया. रात काफी हो गई थी. इसी बीच उनके लिए मैने चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा मुहैया करा कर उन्हें सुरक्षित स्थान रैन बसेरा पहुचाने की व्यवस्था की.


 सर्वप्रथम सुभीत ने 112 पर कॉल किया उसके बाद नगर थाने की पुलिस की मदद से वृद्ध महिला को रैन बसेरा में आश्रय दिलवाया. जहां वह अब सुरक्षित रात बिता रही है.

Previous Post Next Post