समस्तीपुर में डीएम ने किया द्वार बंदी दरबार का आयोजन। Samastipur News

 समस्तीपुर : बुधवार को मंडल कारा समस्तीपुर में जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा बंदी दरबार का आयोजन किया गया।



 जिसमें सिविल सर्जन, समस्तीपुर एसके चौधरी एवं कारा अधीक्षक  प्रशान्त कुमार ओझा, चिकित्सा पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, उपाधीक्षक रामानुज कुमार, सहायक अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, श्री रवि कुमार झा, श्री राजीव रंजन पाल, श्रीमती कंचन कुमारी कारा के सभी कर्मी तथा कारा में संसीमित लगभग 900 बंदी उपस्थित थे।


 जिला पदाधिकारी के आगमन पर सशस्त्र सम्मान गार्ड द्वारा उन्हे गार्ड ऑप ऑनर दिया गया। बंदी दरबार के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कारा में संसीमित बंदियों द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा काराधीक्षक को उन समस्याओं के निदान हेतु निदेश दिया गया साथ हीं साथ एनजीओ. 


आशा सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण सत्र में कुल 35 बंदियों के प्रशिक्षण एवं जैविक खाद निर्माण हेतु कुल 30 बंदियों के प्रशिक्षण सत्र का दिप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। 


इस दौरान मिथिला पेंटिंग के प्रशिक्षक श्री मिथिलेश कुमार, सौम्या सुमन एवं जैविक खाद निर्माण के प्रशिक्षक दीपक कुमार उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कारा का भ्रमण किया गया एवं कारा की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Previous Post Next Post