( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : डीआईजी ने सदर डीएसपी 1 के कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण । गम्भीर श्रेणी के पूर्व के लंबित मामलों का जल्द निष्पादन का दिया निर्देश, दरभंगा प्रक्षेत्र कि डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंची जंहा उन्होंने सदर डीएसपी 1संजय कुमार पांडे के कार्यालय का निरीक्षण किया ।
सबसे पहले डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । उसके बाद डीआईजी ने कार्यालय के संचिकाओं का बारीकी से समीक्षा की । इस दौरान डीआईजी ने घूम घूम कर कार्यलय का निरीक्षण भी किया ।
इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय केके दिवाकर, ट्राफिक डीएसपी आशीष राज, लाइन डीएसपी सुनील कुमार,
प्रशिक्षु डीएसपी इशिता कुमारी, नीतीश चंद्र धारिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी ने कहा कि सदर डीएसपी 1 के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया है । निरीक्षण में मुख्य रूप के कार्यलय कार्यो की समीक्षा की जाती है ।
विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड जो कार्यालय के द्वारा मेंटेन करने होते है उसकी समीक्षा की गई है । इसका बहुत बड़ा इम्पेक्ट पुलिसिंग पर होता है । प्रिवेंशन में बहुत मदद मिलती है । इसके अतिरिक्त पुराने मामलों की भी समीक्षा की गई है ।
इसमें निर्देश दिया गया है कि जो गंभीर मामले है उंन्हे प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन कराया जाय । अरेस्टिंग और अन्य कार्रवाई त्वरित रूप से कराई जाए। इसके साथ साथ क्राइम प्रिवेंशन को लेकर काफ़ी सारे निर्देश दिए गए है ।
प्रयास ये रहेगा कि गश्ती व्यवस्था सुदृढ रहे । प्रोपर्टी रिलेटेड ऑफेंसेस कम से कम हो और जो हो चुके है उनका जल्द से जल्द डिडेक्शन हो ।